जमुई में डीएम और एसपी ने छठ घाटों की तैयारी का निरीक्षण किया
1 min read

ब्यूरो,जमुई।लोक आस्था का महापर्व छठ के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में काम कर रहा है।डीएम अवनीश कुमार सिंह और एसपी डॉ.शौर्य सुमन ने किउल नदी के तट पर अवस्थित खैरमा घाट, सतगामा,कल्याणपुर,त्रिपुरारी छठ घाटों समेत अर्घ्य अर्पित करने के लिए निर्मित अन्य कई पवित्र स्थलों का निरीक्षण किया और वहां विधि-व्यवस्था संधारण के साथ अन्य जरूरी सुविधाओं को गम्भीरता से देखा।पदाधिकारी द्वय ने इस अवसर पर छठ व्रतियों की सुविधा,सुगमता एवं सहजता का ख्याल रखते हुए सम्बंधित पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी।छठ घाट निरीक्षण को लेकर विभागीय अधिकारी सजग और सचेत नजर आए।डीएम ने मौके पर कहा कि चार दिवसीय छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और जागरूक है।छठ व्रतियों के साथ तमाम श्रद्धालुओं के लिए समुचित सुविधा का इंतजाम किया जा रहा है।घाटों पर पुरुष एवं महिलाओं के लिए कपड़ा बदलने हेतु अलग-अलग चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे।नियंत्रण कक्ष की स्थापना के साथ रोशनी का ठोस इंतजाम रहेगा।अनहोनी को टालने के लिए नामित घाटों को चिंहित कर वहां बैरिकेडिंग का पुख्ता प्रबंध किया जा रहा है।श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाए जाएंगे।खतरनाक घाटों पर गोताखोरों की तैनाती की जाएगी।छठ घाटों पर स्वच्छता का खास खयाल रखा जाएगा।यहां साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। घाटों का समतलीकरण का कार्य भी प्रगति पर है।सभी छठ घाटों के आस-पास वाहन पार्किंग की व्यवस्था होगी,ताकि यातायात सामान्य रहे।उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वे सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाएं और इसका आनंद उठाएं। श्री सिंह ने छठ व्रत को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के स्तर से हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही।पुलिस अधीक्षक डॉ.शौर्य सुमन ने कहा कि छठ पर्व के पावन अवसर पर विधि व्यवस्था कायम रखना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने जिले के छठ घाटों पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किए जाने की बात करते हुए कहा कि बदमाशों के साथ उच्चकों पर निगाह रखने के लिए सादे लिबास में पुलिस के जवान चौकस रहेंगे।अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वो और सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जाएगी।पुलिस अधीक्षक ने अवांछित घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी की बात कही।उन्होंने श्रद्धालुओं से सकारात्मक सहयोग की अपील की हैं।इस मौके पर सिविल एसडीओ
अभय कुमार तिवारी,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार समेत कई अधिकारी,क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि विभिन्न घाटों पर उपस्थित थे।