‘ऐ दिल है मुश्किल’ के छह साल पूरे,करण जौहर ने साझा किया खूबसूरत पोस्ट
1 min read
मुंबई(एजेंसी)।रणबीर कपूर,ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की रिलीज के आज छह साल पूरे हो गए हैं।रणबीर कपूर,ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की रिलीज के आज छह साल पूरे हो गए हैं।इस खास मौके पर फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने फिल्म से जुड़ी यादें ताजा करते हुए खूबसूरत पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया है।अपने इस पोस्ट में करण जौहर ने लिखा-‘इस फिल्म में मेरे अपने दिल का एक टुकड़ा है,जो प्यार,दोस्ती और निश्चित रूप से भावनाओं की पूरी सरगम की खोज करता है-एक तरफा प्यार!कलाकारों,टीम,संगीत-सब कुछ जो दर्शकों के साथ गूंजता था,सीधे सभी के दिलों में उतर गया।6 साल बाद,ऐसा लगता है कि यह सब आज भी सीधे लोगों के साथ जुड़ा है और इसके लिए मैं हमेशा से आभारी हूं।’फिल्म ऐ दिल है मुश्किल एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी।28 अक्टूबर, 2016 को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और फिल्म के गाने भी काफी मशहूर हुए थे। फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया था।