सियालदह स्टेशन पर शुक्रवार को फिल्म चाकदह एक्सप्रेस की शूटिंग करेंगी अनुष्का शर्मा
1 min read
कोलकाता(एजेंसी)।भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान झूलन गोस्वामी की जीवनी पर बनने वाली बायोपिक चाकदह एक्सप्रेस फ़िल्म की शूटिंग 28 व 29 को सियालदह रेलवे स्टेशन पर होगी।शुक्रवार को इस बायोपिक की शूटिंग के दौरान फ़िल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पर शॉट फिल्माए जाएंगे।बताया गया कि क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की जीवनी पर बनने वाली बायोपिक चाकदह एक्सप्रेस फ़िल्म की शूटिंग के लिए पूर्व में ही रेलवे से विशेष अनुमति ली गयी है।शूटिंग में अव्यवस्था से बचने के लिए रेलवे राजकीय पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के तरफ से विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए है।सूत्रों के अनुसार रेलवे ने उक्त शूटिंग के लिए सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे तक के लिए समय दिया है। इस बायोपिक के फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका निभा रही हैं।शूटिंग के लिए प्लेटफार्म न. 6 को चुना गया है।उल्लेखनीय है कि चकदाह एक्सप्रेस एक बॉलीवुड बॉयोपिक और स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन प्रोसित रॉय कर रहे हैं।फिल्म में लीड रोल में अनुष्का शर्मा नजर आयेंगी।फिल्म चकदा एक्सप्रेस पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी के जीवन और समय से प्रेरित है और यह महिला क्रिकेट की दुनिया में आंखें खोलने वाली फिल्म साबित होगी।ऐसे समय में झूलन ने क्रिकेटर बनने और अपने देश को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित करने का फैसला लिया जब महिलाओं के लिए खेल खेलने के बारे में सोचना भी बहुत मुश्किल था।यह फिल्म कई उदाहरणों की एक नाटकीय रिटेलिंग है,जिसने उनके जीवन और महिला क्रिकेट को भी आकार देगी।