सहरसा में लक्ष्मीनाथ योगपीठ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
1 min read
ब्यूरो,सहरसा।बाबाजी लक्ष्मीनाथ योगपीठ ट्रस्ट दिल्ली मुख्यालय साधना स्थल खजुरी में तेरहवीं स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।पूजा अर्चना के बाद योग कार्यक्रम के पश्चात गीत संगीत कार्यक्रम से दर्शकों में काफी उत्साह रहा।दर्शकों ने एक स्वर में कहा इस प्रकार के कार्यक्रम से समाज में एक प्रकार का जागरूकता और भरपूर उत्साह प्राप्त होता है।बच्चों के मानसिक और बौद्धिक विकास में काफी वृद्धि होती है।संस्था का मुख्य उद्देश्य सर्वप्रथम निरोगी काया मिले।गोसांई जी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलें।कलौ केवल किर्तनम् कीर्तनियो सदा हरि:।कलिकाल में व्यस्तता के कारण अगर योग ध्यान नहीं भी करे तो किर्तन भजन गाकर मानव स्वस्थ रह सकता है।संस्था द्वारा योग,संगीत,सिलाई से समाज में स्वरोजगार का नया अवसर मिल रहा है।संस्था द्वारा महिषी के महादलित टोला कोयला थान में नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण चलाकर गरीब महिला बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास सफलता पूर्वक किया गया।