असम में 15 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा बरामद, तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार
1 min read
गुवाहाटी।गुवाहाटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जोराबाट पुलिस चौकी इलाके से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया गया है।गुवाहाटी के संयुक्त पुलिस आयुक्त पार्थ सारथी महंत के नेतृत्व में जोराबाट पुलिस ने गुरुवार सुबह अभियान चलाते हुए जोराबाट तीनाली से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया।ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मणिपुर से गुवाहाटी जा रहे एक ट्रक (एचआर-38टी-2913)से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया।ट्रक में अदरक की बोरी के नीचे 132 सील पैकेटों में कुल 2,500 किग्रा मणिपुरी गांजा बरामद किया गया है।गांजा को असम होते हुए अन्य राज्यों तक भेजा जा रहा था।पकड़ा गया गांजा काफी अच्छे किस्म का बताया गया है।जिसकी बाजार में प्रति किलो मूल्य लगभग 60 हजार रुपए के आसपास होगी।गांजा तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान हरियाणा के अशोक कुमार और उत्तराखंड के भूपेंद्र सिंह के रूप में हुई है।जब्त गांजे की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है।