सूचना एवं प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला से साइबर अपराध पर अंकुश लगेगी:पंकज दराद
1 min read

ब्यूरो,पटना:सशस्त्र सीमा बल ,सीमांत पटना के महानिरीक्षक पंकज दराद के द्वारा सूचना एवं प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला का उद्घाटन सीमांत मुख्यालय पटना में किया गया।इस प्रयोगशाला में मुख्य रूप से बल के कार्मिकों को साइबर अपराध एवं इसके रोकथाम और साथ ही साथ सूचना एवं प्रौद्योगिकी से सम्बंधित नए-नए तकनीकों के विषय में भी विस्तृत जानकारी इस हाईटेक प्रयोगशाला के माध्यम से दी जाएगी।इस मौके पर महानिरीक्षक पंकज दराद ने बताया कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला में कुल 09 टर्मिनल की स्थापना की गई हैं।जिसमें वर्तमान समय में साइबर अपराध से हो रही धोखाधड़ी और ठगी पर अंकुश लगाने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा।इस मौके पर के.सी.विक्रम,उपमहानिरीक्षक,मनोज कुमार,उपमहानिरीक्षक,अशोक साजवान,कमांडेंट के साथ साथ सीमान्त मुख्यालय पटना के सभी अधिकारी एवं बलकर्मियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।