नेशनल मेडिकल कालेज ने हजारीबाग,दुमका और पलामू के मेडिकल कालेज में नामांकन की दी अनुमति
1 min read
ब्यूरोचीफ,रांचीःनेशनल मेडिकल कालेज(एनएमसी) ने झारखंड के तीन मेडिकल कालेजों और शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के नामांकन की औपबंधिक अनुमति प्रदान कर दी है। राज्य सरकार की तरफ से शेख भिखारी मेडिकल कालेज हजारीबाग, मेदिनिराय मेडिकल कालेज पलामू,फूलो झानो मेडिकल कालेज दुमका और शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज में 2022-23 को लेकर नामांकन की अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया गया था।इन तीनों मेडिकल कालेज के 100-100 सीटों समेत धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज की 50 सीटों में नामांकन की अनुमति प्रदान कर दी है।मेडिकल एसेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड(एमएआरबी) ने शर्तों के आधार पर इन तीनों मेडिकल कालेजों में तीसरे वर्ष भी 100-100 सीटों पर दाखिला होगा।यह दाखिला नीट-यूजी 2022 के रिजल्ट के आधार पर होगा। इसको लेकर सभी संबंधित कालेज प्रबंधन को रीनिवल ऑफ परमिशन फॉर एडमिशन का सहमति पत्र भी भेजा गया है।इसके लिए कालेज प्रबंधन से हलफनामा देने की मांग की गयी है,जो एमएआरबी के अध्यक्ष को देना होगा।झारखंड सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के सचिव को भी इसकी एक प्रति भेजी गयी है।साथ ही साथ निदेशक स्वास्थ्य शिक्षा, कुलसचिव एनपीयू और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपर महानिदेशक को भी प्रतियां दी गयी हैं। एमएआरबी की तरफ से कालेज प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वे नेशनल मेडिकल काउंसिल एक्ट के नियमों और प्रावधानों का अनुपालन करें।यदि किसी भी तरह के नियमों अथवा प्रावधानों की अवहेलना की सूचना मिली,तो शैक्षणिक सत्र 2022-23 की अनुमति रद्द भी हो सकती है।बताते चलें कि राज्य के हजारीबाग, पलामू और दुमका के मेडिकल कालेजों में 2020 से एमएआरबी का नवीकरण लंबित था।इसकी वजह से शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए नवीकरण नहीं मिल पा रहा था।झारखंड राज्य संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने राज्य के लिए नीट-यूजी-2022 को लेकर मेधा सूची बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।योग्य और नीट यूजी-2022 के सफल अभ्यर्थियों से 11अक्तूबर तक आवेदन मांगे गये हैं। इसमें सामान्य,अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग,आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित की गयी है।पर्षद ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग से मेडिकल कालेजों की सीटों की मांग भी की है, ताकि काउंसेलिंग और दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जा सके।17 अक्तूबर को पर्षद की तरफ से औपबंधिक मेधा सूची जारी कर दी जायेगी।