कानपुर पहुंची आठवीं मेट्रो ट्रेन
1 min read

कानपुर।गुजरात में स्थित वड़ोदरा के निकट सावली प्लांट में तैयार हो रही 39 ट्रेनों में से आठवीं मेट्रो ट्रेन को बाईरोड गुजरात से चलकर रविवार देर शाम कानपुर के गुरूदेव चौराहा स्थित मेट्रो के डिपो में पहुंच गई।कानपुर मेट्रो के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत प्राथमिक सेक्शन (आईआईटी-मोतीझील) पर यात्री सेवा के लिए आठवीं मेट्रो ट्रेन का आगमन भी गुरूदेव चौराहा स्थित मेट्रो डिपो में हो गया है। आत्मनिर्भर भारत के परिकल्पना के तहत कानपुर मेट्रो की ट्रेन गुजरात में वडोदरा के निकट सावली प्लांट में तैयार की गई है। कानपुर के दोनों कॉरिडोर को मिलाकर कुल 39 ट्रेन आएंगी,जिनमें से प्रत्येक में 3-3 कोच होंगे।आठवीं मेट्रो ट्रेन के आ जाने से कानपुर वासियों के लिए यात्रा करने में और राहत मिलेगी। जैसे-जैसे मेट्रो ट्रेन तैयार होगी वह धीरे-धीरे यहां पहुंचेगी।