निवेशकों को भूखंड देने के नाम पर 6 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी महाराष्ट्र के वर्धा से गिरफ्तार
1 min read
भरतपुर 23 सितंबर।जिले के कामा थाना क्षेत्र में गरिमा रियल एस्टेट एंड एलाइट लिमिटेड नाम की कंपनी खोल कर निवेशकों को भूखंड देने का वादा कर 6 करोड रुपए की ठगी करने के मामले में 7 साल से फरार चल रहे आरोपी बालकिशन कुशवाहा पुत्र माधव सिंह (30)निवासी जमालपुर थाना कोलारी जिला धौलपुर को मथुरा गेट थाना पुलिस की टीम ने गुरुवार को महाराष्ट्र के वर्धा जिले से गिरफ्तार कर लिया।एसपी श्याम सिंह ने बताया कि बीएल कुशवाहा व उसके अन्य साथियों ने गरिमा रियल एस्टेट एंड एलाइड लिमिटेड कंपनी के नाम पर साल 2009 से 2015 के बीच कामा क्षेत्र के कई लोगों से करीब 6 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी की थी। कंपनी में निवेश कराकर विभिन्न जगह पर भूखंड देने का वादा किया और कंपनी बंद करके दूसरे राज्य में अन्य नाम से कंपनी खोल ली।निवेशको को ना तो उनका पैसा लौटाया और ना ही भूखंड दिये।एसपी ने बताया कि इस मामले में पूर्व में पांच आरोपी बनवारी लाल उर्फ बीएल, शिवराम,जितेंद्र,बनवारी लाल व विजेंद्र पाल सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन लोगों में इस प्रकार की घटना देश के विभिन्न राज्यों राजस्थान,महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़,मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में अंजाम दी है।
मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आईजी गौरव श्रीवास्तव और एसपी श्याम सिंह के निर्देशन में एडिशनल एसपी हिम्मत सिंह एवं सीओ सतीश वर्मा के सुपर विजन में मथुरा गेट थाना अधिकारी रामनाथ सिंह व एसआई धारा सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा गुरुवार को वांछित आरोपी बालकिशन कुशवाह की महाराष्ट्र के वर्धा जिले से गिरफ्तार किया गया।