रोहतास में मां और उसके दो बच्चों की हत्या के आरोपित गिरफ्तार
1 min read
रोहतास।रोहतास पुलिस ने जिले के गोड़ारी गांव में पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद में पुत्र रौनक राज (05)और पुत्री अर्पिता राज (07)को जहरीला पदार्थ देने के साथ पत्नी अर्चना कुमारी (30)की चाकू से गोद कर हत्या करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इस हत्याकांड में आरोपित पति ऋषि राज,उसके माता और पिता को भी गिरफ्तार किया गया है।पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने रविवार देर शाम पत्रकार वार्ता में बताया कि इस मामले को काफी गम्भीरता से लिया गया। इसमें शामिल आरोपितों की त्वरित गिरफ्तारी के लिए तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,बिक्रमगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष काराकाट थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों की विशेष टीम का गठन किया गया।टीम ने तत्काल गोड़ारी गांव में छापेमारी की और आरोपित ऋषि राज, राजनारायण उर्फ मदन प्रसाद,राजनारायण उर्फ मदन प्रसाद,बिन्दा देवी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।एसपी ने बताया कि आरोपितों ने गुनाह कबूल कर लिया है। इस संबंध में अर्चना कुमारी के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर काराकाट थाना काण्ड सं.-176/22, धारा-302 / 34 भादवि दर्ज किया गया।पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।