रोहतास में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,अवैध घरों पर चलावाया बुलडोजर
1 min read
डेस्क,पटना।रोहतास के शिवसागर अंतर्गत सिकरौर पंचायत के चकिया गांव में सरकारी आहार की जमीन पर अतिक्रमण कर बने अवैध मकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चला। जिसमें करीब सड़क के किनारे बने 45 घरों को प्रशासन ने बुलडोजर के माध्यम से गिराया।अंचल कार्यालय शिवसागर से 2 माह पहले ही अतिक्रमण हटाने का अंतिम नोटिस ग्रामीणों को दे दी गई थी।जिसके बाद अंचलाधिकारी और प्रशासन की उपस्थिति में आहार पर बने पका मकानों सहित फुस के झोपड़ी को भी गिराया गया।इस कार्रवाई से ग्रामीणों ने शांति पूर्वक अपना क्रोध जाहिर किया।चकिया वार्ड ने अंचलाधिकारी और पत्रकारों से कहा कि यह जमीन का पैसा भी कई किश्तों में हम सभी से लिया गया है और कार्रवाई सभी के ऊपर सामान्य रूप से होनी चाहिए। आगे कहा कि इस बारिश के मौसम में हम जाए कहा प्रशासन को पहले भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराने के बाद कार्रवाई करना चाहिए था।अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह पिटीशनर अरुण कुमार शुक्ला के द्वारा दी गई थी। जिसका ख्याल रखा गया और ग्रामीणों को भी कोई परेशानी न हो इसका भी अंचलाधिकारी,आरओ प्रेमलता देवी और प्रशासन के द्वारा पूरा ख्याल रखते हुए कहा कि भूमिहीनों को जल्द आवास सम्बंधित जमीन उपलब्ध कराया जाएगा।