24 को फुलवरिया जायेंगे डिप्टी सीएम तेजस्वी,शादी के बाद पहली बार पत्नी संग गांव जायेंगे तेजस्वी
1 min read
ब्यूरो,पटना:शादी के बाद पहली बार तेजस्वी अपने गांव गोपालगंज के फुलवरिया जायेंगे।इसके लिए वहां विशेष तैयारी भी चल रही है।सड़क से लेकर अस्पताल और स्कूल का रंग रोगन किया जा रहा है। तेजस्वी यादव की शादी को दस माह के करीब का समय गुजर चुका है।इन दस महीनों में उनके लिए काफी बेहतर रहे,बिहार में सत्ता में वापसी हुई।वह फिर से बिहार के डिप्टी सीएम बन गए।पिता लालू प्रसाद भी पटना आ गए।अब शादी के बाद तेजस्वी यादव पत्नी राजश्री के साथ शादी के बाद पहली बार अपने गांव फुलवरिया जाने की तैयारी में है।इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि आगामी 24 सितंबर को तेजस्वी और राजश्री फुलवरिया पहुंचेंगे। यहां वह दो दिन रहेंगे। तेजस्वी यादव वैसे कई बार अपने गांव गए हैं।लेकिन इस बार वह पहली बार पत्नी को लेकर जानेवाले हैं,ऐसे में गांव की बहू के स्वागत में कोई कमी न हो,इसकी खास तैयारी की जा रही है।बताया जा रहा है कि कोई मकान का रंग-रोगन करने में लगा है तो कोई सड़कों की मरम्मति करा रहा है।हर तरफ तैयारी चल रही है।फुलवरिया गांव का दुल्हन की तरह सजाया-संवारा जा रहा है। तेजस्वी यादव दो दिवसीय दौर पर गांव पहुंच रहे हैं।यहां लालू प्रसाद के द्वारा स्थापित किये गये पंच मंदिर और थावे दुर्गा मंदिर में पत्नी राजश्री के साथ विधिवत पूजा-अर्चना करेंगे।लालू प्रसाद के स्वस्थ्य होने की कामना के लिए विशेष पूजा-अर्चना होगी। साथ ही परिजनों और गांव के बुजुर्गों से आशीर्वाद लेंगे। 25 सितंबर को फुलवरिया प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे।वहीं डिप्टी सीएम के पहुंचने की सूचना पर गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने पुलिस कप्तान आनंद कुमार के साथ सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए। लालू यादव ने अपने गांव में फुलवरिया रेफरल अस्पताल बनवाया था उसकी व्यवस्था दुरूस्त की जा रही है।इसके साथ ही फुलवरिया गांव के तोरणद्वार और लालू प्रसाद जिस चबूतरा पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनते थे, उसका भी सौंदर्यीकरण का काम प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है।गांव के सड़कों को भी दुरूस्त किया जा रहा है। मुख्यमंत्री रहते हुए लालू प्रसाद जब भी अपने गांव फुलवरिया गए,हेलीकॉप्टर से ही गए।लिहाजा फुलवरिया गांव में पहले से ही स्थायी रूप से हेलीपैड बनाया गया है।