एसएसपी ने सभी थानाध्यक्ष को चुनाव को लेकर दिया सतर्कता बरतने का निर्देश


ब्यूरो,पटना।आगामी 20 अक्टूबर को नगर निकाय के लिए चुनाव होना है।जिसके लिए 16 सितंबर से 24 सितंबर तक नामांकन दाखिल कराने के लिए 51 वार्ड से प्रत्याशी नामांकन कराने के लिए समाहरणालय पहुंच रहे हैं।उधर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने गुरुवार को सभी थानाध्यक्ष को चुनाव को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया है।शराब माफिया और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी सहित आचार संहिता उल्लंघन होने पर उसके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश जारी किया है।चुनाव में कहीं से भी किसी तरह की गड़बड़ी सामने ना आए इसको लेकर गश्ती बढ़ाने का भी निर्देश पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी थानाध्यक्ष को दिया गया है।