पटना में डीआरआई की टीम ने 30 किलो सोना किया बरामद
1 min read
प्रतिनिधि,पटना:पटना में 30 किलो सोना को डीआरआई की टीम ने बरामद किया है।बरामद सोने का बाजार मूल्य लगभग 12 करोड़ रुपए बताई जा रही हैं।उक्त सोना को मुंबई भेजा रहा था। यह सोना कुरियर के माध्यम जा रहा था,लेकिन इसकी डीआरआई टीम को भनक लग गई।स्थानीय पुलिस की सहायता से कार्रवाई करते हुए सोना की खेप को बरामद किया गया।टीम इस बात का पता लगाने में जुट गयी है कि इसके पीछे कौन-कौन से लोग है।इसके पहले भी पटना में सोना तस्करी के कई मामले सामने आते रहे हैं। कई दफा पटना जंक्शन से भी डीआरआई की टीम ने ट्रेनों में छापेमारी कर सोना बरामद किया था।पूरे मामले में कई तस्कर भी पकड़े गए थे।