सिंगापुर जाएंगे लालू यादव, डॉक्टर ने 24 सितंबर का दिया समय,सीबीआई कोर्ट से अधिवक्ता ने लिया पासपोर्ट

ब्यूरो,रांची:चारा घोटाले के पांच मामलों में सजायाफ्ता पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बेहतर इलाज के सिंगापुर जाएंगे।उनका पासपोर्ट उनके अधिवक्ता प्रभात कुमार ने मंगलवार को सीबीआई के स्पेशल जज दिनेश राय के कोर्ट से प्राप्त कर लिया।इस दौरान उन्होंने सिंगापुर जाने की अनुमति से संबंधित आदेश की कॉपी भी अदालत से ले ली।किडनी रोग से ग्रस्त लालू प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर के डॉक्टर से 24 सितंबर का अप्वाइंमेंट मिला हुआ है।कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज होने के बाद सिंगापुर जाने के लिए वीजा बनवाना होगा।वीजा बनने के बाद लालू प्रसाद वहां के लिए उड़ान भरेंगे।मालूम हो कि लालू प्रसाद का पासपोर्ट सीबीआई कोर्ट में जमा था। पासपोर्ट जारी कराने को लेकर उनके अधिवक्ता ने 13 सितंबर को कोर्ट में आवेदन दिया था।अदालत ने 16 सितंबर को सुनवाई के बाद सिंगापुर जाने की अनुमति दे दी थी।साथ ही पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए शपथपत्र जमा करने को कहा था। मंगलवार को लालू प्रसाद के अधिवक्ता द्वारा कोर्ट में शपथपत्र जमा किया गया।

