बिहार : सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं
1 min read
ब्यूरोचीफ,पटना:देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं।पीएम मोदी के जन्मदिन पर हर ओर से उन्हें बधाई मिल रही है। बिहार में बीजेपी के नेताओं के साथ-साथ विपक्ष के नेता भी इस मौके पर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना कर रहे हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस मौके पर बधाई दी है।सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई दी।उन्होंने लिखा- माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है।वहीं बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी बधाई दी। लिखा-एक भारत-श्रेष्ठ भारत के शिल्पी,भारत से भय,भूख और भ्रष्टाचार मिटाकर ‘अंत्योदय’ और भारत को विश्व गुरु बनाने हेतु सतत प्रयासरत यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और अशेष शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके दीर्घायु,सुखी और स्वस्थ जीवन की कामना है।इसके साथ सुशील कुमार मोदी,बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत कई नेताओं ने बधाई दी है।साथ ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से कहा है,माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं।उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करता हूं।