उत्तर प्रदेश : देवी पंचायतन मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों द्वारा संस्कृतविद्या धर्मविज्ञान संकाय के विद्वानों के साथ परामर्श
1 min read
परामर्श वाराणसी डेस्क।महाराष्ट्र में विश्व का सबसे बड़ा देवी पंचायतन मंदिर का निर्माण करने के लिए प्रयत्नशील मन्दिर निर्माण समिति ने आज काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में विद्वानों के साथ बैठक की। इस दल में संतोष नरहर काले,निशा अवस्थानी में एवं अन्य दो व्यक्ति शामिल थे। इन लोगों ने संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के संकाय प्रमुख प्रोफेसर कमलेश झा जी की अध्यक्षता में संकाय के विद्वानों के साथ अपने प्रस्ताव पर मार्गदर्शन प्राप्त किया।कार्यक्रम का संयोजन प्रोफेसर माधव जनार्दन रटाटे ने किया।इस अवसर पर प्रोफेसर गिरजा शंकर शास्त्री, प्रोफेसर पतंजलि मिश्र,प्रोफेसर शीतला प्रसाद पांडेय,प्रोफेसर उपेंद्र कुमार त्रिपाठी,डाॅ.राहुल मिश्र आदि उपस्थित थे।विद्वानों ने मंदिर के निर्माण तथा संचालन के संबंध में अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए तथा मंदिर निर्माण समिति ने उनके प्रस्तावों का अनुमोदन किया। अंत में सभी विद्वानों का सम्मान भी किया गया।