बिहार : मुंगेर एसपी ने किया कई थानों का औचक निरीक्षण ●अनुपस्थित पाए गए 9 पुलिस पदाधिकारियों की लगाई क्लास
1 min read
ब्यूरो पटना।मुंगेर में विधि व्यवस्था संधारण और थानों में पुलिस कर्मियों के उपस्थिति और कार्यप्रणाली को देखने को लेकर मुंगेर शहर के तीन महत्वपूर्ण थाना कोतवाली,मुफ्फलिस और कासिम बाजार थाना का मुंगेर एसपी जग्गू नाथ रेड्डी जला रेड्डी ने औचक निरीक्षण किया।औचक निरीक्षण के दौरान एसपी के निर्देश के बाद भी तीनों थाना में कुल मिला के 9 पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए।जिसमें कोतवाली थाना में पांच, मुफ्फलिस और कासिम बाजार थाना में दो-दो पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं। दरअसल मुंगेर एसपी ने निर्देश दिया था कि रात गश्ती और दिवा गश्ती को छोड़ अन्य पदाधिकारी सिरिस्ता में लेखन कार्य करेगें।इस निर्देश के बाद भी थाना में मौजूद पुलिसकर्मी अनुपस्थित थे। जिसके बाद एसपी ने सभी अनुपस्थित 9 पदाधिकारियों को निंदन की सजा देते हुए उसने स्पष्टीकरण पूछा कि आखिर किन वजहों से वे सिरिस्ता में अनुपस्थित थे। एसपी के कार्रवाई के बाद जिले के अन्य थानों कार्यरत कर्मियों में हड़कंप मच गया हैं।