बिहार : रात के अंधेरे में नीतीश से मिलने पहुंचे प्रशांत किशोर,2 घंटे तक बंद कमरे में हुई बातचीत
1 min read
ब्यूरो पटना:बिहार में जन सुराज अभियान पर निकले प्रशांत किशोर अपनी राजनीतिक राह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।एक तरफ प्रशांत किशोर नीतीश कुमार को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ रात के अंधेरे में मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात भी हो रही है।सूत्रों के हवाले से जो नई और ताजा खबर सामने आई है उसके मुताबिक प्रशांत किशोर ने मंगलवार की रात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है।मुख्यमंत्री आवास पर प्रशांत किशोर और नीतीश कुमार के बीच हुई इस मुलाकात के दौरान जेडीयू के पुराने नेता पवन वर्मा भी मौजूद थे। आपको बता दें कि 2 दिन पहले पवन वर्मा अचानक से सक्रिय हुए थे।पवन वर्मा पटना पहुंचे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी।मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पवन वर्मा ने कहा था कि वह बीजेपी से अलग महागठबंधन के साथ आने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देने गए थे।वर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार से हमारे मतभेद केवल बीजेपी के साथ जाने को लेकर थे।वर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे नेता रहे हैं और इस लिहाज से उनकी मुलाकात में कुछ नया नहीं है।