बिहार : नीतीश कुमार पता नहीं किस डर की वजह से जंगलराज को अब जनता राज बता रहे हैं:गिरिराज सिंह


ब्यूरो पटना:बिहार के बेगूसराय जिले में मंगलवार रात हुई फायरिंग की घटना पर स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार पता नहीं किस डर की वजह से जंगलराज को अब जनता राज बता रहे हैं।बिहार में जो कुछ हो रहा है उसके लिए सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार ही जिम्मेदार है।कल रात हुई घटना के बाद बुधवार सुबह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पटना पहुंचे।इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पीरबहोर की घटना को याद दिलाते हुए कहा कि बेगूसराय में कल जो घटना हुई,उसके अपराधी भी किसी सरकारी ऑफिस में छुपकर बैठे होंगे।दुख तो तब होता है जब सरकार इस तरह की घटना के बाद भी चुप्पी साधकर बैठी रहती है।बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ हो चुके हैं लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद के इशारे पर चल रहे हैं।नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के लोग ही इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं और बदले में सरकार एक्शन लेने के बजाय उन्हें संरक्षण देती है।मीडिया से बात करने के बाद वह बेगूसराय के लिए रवाना हो गये।