बिहार : बेगूसराय की घटना को लेकर एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को एलर्ट रहने के दिये निर्देश
1 min read
ब्यूरो पटना:बेगूसराय की घटना के बाद पुलिस मुख्यालय के द्वारा सभी जिलों को एलर्ट किया गया है।बुधवार को भागलपुर जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बेगूसराय की घटना के बाद जिले के सभी थानाध्यक्ष को एलर्ट रहने निर्देश दिया गया है।पुलिस गश्ती में किसी भी तरह की कोताही नही बरतने को कहा गया है।इस तरह की घटना की सूचना होने पर त्वरित उस पर कार्यवाही करने का उन्होंने आदेश दिया है।एसएसपी ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। एलर्ट को लेकर पूरे जिले मे पुख्ता तरीके से गश्ती करने के निर्देश दिए गए हैं।प्रेस वार्ता के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए अपने सभी थाने के थानाध्यक्षों को सख्त चेतावनी दी है और बिहार झारखंड बॉर्डर पर विशेष रूप से चुस्त और मुस्तैद रहने की बात कही है।उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले भारी मात्रा में शराब बरामद हुए थे। उनके ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी।जिससे कई राज सामने आए हैं।उस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।