बिहार : पुलिस इंस्पेक्टर मो.मुश्ताक ने राजगीर थाना की संभाली कमान
1 min read
ब्यूरो पटना:अपने साहसिक और प्रशंसनीय कार्यो को लेकर आमजनों के बीच हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पुलिस इंस्पेक्टर मो.मुश्ताक को नालंदा के पुलिस अधीक्षक ने अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थली राजगीर के पुलिस थाना की कमान सुपुर्द की है।पुलिस अधीक्षक के निर्देश का अनुपालन करते हुए मो.मुश्ताक ने राजगीर थाना की कमान विधिवत रूप से संभाल ली है।पदभार ग्रहण करने के बाद थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक मो.मुश्ताक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पर्यटकों को पूरी सुरक्षा और सहायता,अपराध नियंत्रण,शराब तस्कर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई और नशाबंदी के विरुद्ध जागरुकता अभियान चलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।उन्होंने बताया की राजगीर को अपराधमुक्त,भयमुक्त और शराबमुक्त बनाएंगे।उल्लेखनीय हैं कि नालंदा जिला में जिला आसूचना इकाई के प्रभारी,अंचल निरीक्षक बिहार और थानाध्यक्ष,आदर्श थाना दीपनगर में पदस्थापन के दौरान जिले के कई चर्चित कांडो का उद्भेदन करने और अपराधियों को गिरफ्तार में पुलिस इंस्पेक्टर मो.मुश्ताक की हमेशा से अहम भूमिका रही हैं।गौरतलब है कि एसटीएफ में पदस्थापन के दौरान बिहार कई दुर्दांत, खूंखार और इनामी अपराधियों,तस्करों और नक्सलियों को गिरफ्तार करने के लिए मशहूर रहे है। वही दूसरी ओर अपराधियों के साथ कई पुलिस एनकाउंटर में बहादुरी और दिलेरी का परिचय दिया है। आपको बता दें कि वर्ष 2009 बैच के प्रशिक्षण में मुख्यमंत्री के हाथ से कर्ण मेडल और चार दफा मुख्यमंत्री का वीरता पुरस्कार,सोनपुर मेला पुरस्कार,पुलिस महानिदेशक के दर्जनों बिहार पुलिस वार्षिक पुरस्कार से सम्मानित हुए हैं।गृहमंत्री भारत सरकार से आसूचना के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन और साहसिक सेवा के लिए असाधारण आसूचना कुशलता पदक और आंतरिक सुरक्षा पदक से भी इन्हें सम्मानित किया गया है। दीपनगर थाना में पदस्थापित रहने के दौरान अपराधियों, शराब और बालू माफियाओ के विरुद्ध इनकी कार्यवाही से हड़कंप मची रही।मो.मुश्ताक ने नालंदा जिला पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में भी अपने पुलिस पदाधिकारियों के कल्याण लिए अहम भूमिका का बखूबी से निर्वहन किया है।