झारखंड : दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दिल्ली हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत,लोकपाल की सुनवाई पर लगायी रोक
1 min read
ब्यूरो रांची:झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।दिल्ली हाईकोर्ट ने शिबू सोरेन के खिलाफ लोकपाल में चल रही सुनवाई पर रोक लगा दी है।शिबू सोरेन से जुड़े आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में लोकपाल में सोमवार को सुनवाई होनी थी।सुनवाई से पहले दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा लोकपाल में चल रही सुनवाई पर रोक लगाये जाने से शिबू सोरेन के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है।दिल्ली हाईकोर्ट में शिबू सोरेन की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल,अरुणाभ चौधरी और अधिवक्ता प्रज्ञा सिंह बघेल ने पक्ष रखा है। अब इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट 12 दिसंबर को सुनवाई करेगा। दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा के अदालत में सुनवाई हुई।सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता प्रज्ञा सिंह बघेल के मुताबिक दिल्ली उच्च न्यायालय ने झामुमो के राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की याचिका पर नोटिस जारी किया और सुनवाई की अगली तारीख तक डीए मामले में उनके खिलाफ लोकपाल के समक्ष कार्यवाही पर रोक लगा दी है।शिबू सोरेन ने अधिकार क्षेत्र के आधार पर सीबीआई को प्रारंभिक जांच की कार्यवाही और आदेश को चुनौती दी है।