झारखंड : आरपीएफ रांची ने एक ऑन ड्यूटी रेल कर्मचारी को होने वाले हादसे से बचाया
1 min read
ब्यूरो रांची:विगत 31अगस्त को ट्रेन नंबर-18622,रांची स्टेशन से 22.40 बजे रवाना हुई।उक्त ट्रेन के ऑन ड्यूटी टीटीई राम किशोर झा ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की।जिससे कि वो फिसल कर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के गैप के बीच चले गये।इसी बीच ऑन ड्यूटी आरपीएफ स्टाफ मनुज कुमार,सिकंदर गोप तथा आरपीएफ अपराध शाखा के एएसआई एस.के.गुप्ता ने टीटीई को घसीटते हुए देखा और त्वरित कार्यवाई करते हुए प्लेटफॉर्म की तरफ खींचकर उक्त टीटीई की जान बचाई।बाद में पता चला की उक्त टीटीई की ड्यूटी ट्रेन में थी।यात्रियों को देखते हुए चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगे।लेकिन असंतुलित होकर बोगी का हैंडल नहीं पकड़ सके और फिसल कर ट्रेन और उसके प्लेटफॉर्म के गैप के बीच गिरकर घसीटाने लगे थे।जख्मी टीटीई का सहायक चिकित्सा पदाधिकारी,रांची ने प्राथमिक उपचार किया। फिलहाल उक्त टीटीई की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।