उत्तर प्रदेश : कानपुर जोनल कार्यालय में ध्वजारोहण कर एडीजी ने स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई
1 min read
कानपुर।आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव देश भर में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।कानपुर और आसपास के जिलों में भी देशप्रेम की मिसाल के साथ स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजन किए गए।पुलिस लाइन में तिरंगा झंडा फहराते हुए आजादी से ओत-प्रोत व पुलिस परेड देख उपस्थित लोगों उत्साहित हुए तो वहीं उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित कर उनको प्रोत्साहित किया गया।एडीजी कानपुर जोन ने कार्यालय में ध्वजारोहण किया और आजादी की शौर्य गाथा को बताया।उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों के निर्वहन करने को प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है, जिसके कन्धों पर बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं।हम सबको चुनौतीपूर्ण दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाना होता है।वर्तमान समय कानून व्यवस्था को बनाए रखने सहित अन्य चुनौतियों का सामना जिस तन्मयता व निष्ठा से आप सबने मिल कर किया और कर रहे हैं उसकी प्रशंसा हर तरफ हो रही है।हमें अपने आपको हमेशा ऊर्जावान रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना है। कभी भी अपने आपको हतोत्साहित नहीं करना चाहिए।कल और आज कुछ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र सहित विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया उन सभी को बधाई।लेकिन ऐसा नहीं है कि जो पुरस्कृत नहीं किये जा सके वो अच्छा काम नहीं कर रहे हैं। हम सब मिलकर एक टीम भावना से कार्य कर रहे हैं और उसका परिणाम भी सबके सामने स्पष्ट रूप से दिख रहा है।एडीजी ने कहा कि प्रत्येक पुलिस अधिकारी पूरे पुलिस बल का प्रतिनिधित्व करता है उसके द्वारा किया गया किसी भी प्रकार का सराहनीय कार्य व व्यवहार उसके व्यक्तिगत मान-सम्मान को बढ़ाता ही है साथ में पुलिस बल के गौरव को भी बढ़ाता है।उन्होंने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि उस जगह हमें सेवा करने का दायित्व मिला है जो धरती वीर शहीद जवानों की गाथाओं से भरी पड़ी है। आज सभी शपथ लें कि अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से करेंगे।इस अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।इसी तरह कानपुर देहात जनपद में शुक्ल तालाब के परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाया गया।यहां पर राज्यमंत्री अजीत पाल ने ध्वजारोहण कर 75वें आजादी के पर्व की सभी को बधाई दी।इस दौरान जिलाधिकारी,एसपी, सीडीओ समेत सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।यहां पर सेना से रिटायर सैनिकों व पुलिस कर्मियों के साथ ही भारी संख्या में जनता मौजूद रही। इसी तरह जिलाधिकारी नेहा जैन ने कलेक्ट्रेट में तिरंगा फहराया और अधिकारियों व कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।पुलिस अधीक्षक सुनिति ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर ईमानदारी व निष्ठा के साथ जनता व देश के प्रति कार्य करने की बात कही।वहीं, शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में तिरंगा फहराकर आजादी का अमृत महोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।