नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी को स्वतंत्रता दिवस समारोह पर देशी होवित्जर तोपों से सलामी दी गयी
1 min read
नई दिल्ली।भारत अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 9वीं बार लाल किले से तिरंगा फहराया।राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत,यह हर नागरिक का, हर सरकार का,समाज की हर इकाई का दायित्व बन जाता है।यह सरकारी एजेंडा नहीं है।यह समाज का जन आंदोलन है,जिसे हमें आगे बढ़ाना है।उन्होंने कहा कि आज जब यह आवाज हमने सुनी,जिसकी लिए कान तरस गए।उन्होंने कहा कि 75 साल के बाद लाल किले से ध्वज को सलामी देने का काम मेड इन इंडिया तोप ने किया है।पीएम मोदी ने कहा कि हमारी विरासत पर हमें गर्व होना चाहिए।जब हम अपनी धरती से जुड़ेंगे,तभी तो ऊंचा उड़ेंगे।जब हम ऊंचा उड़ेंगे,तो हम विश्व को भी समाधान दे पाएंगे।स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त 2022 को लाल किले से पहली बार स्वदेशी हॉवित्जर तोपों से सलामी दी गई।इन तोपों को डीआरडीओ की आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस्टैबलिशमेंट,टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड,महिंद्रा डिफेंस नेवल सिस्टम और भारत फोर्ज लिमिटेड ने मिलकर बनाया है।इस हॉवित्जर तोप का नाम है एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन। यह 155 मिमी/52 कैलिबर की तोप है।