झारखंड : कतरास आकाशकिनारी कोलियरी में झंडा फहराने के दौरान एक कोल कर्मी की करंट से मौत,चार झुलसे
1 min read

ब्यूरो,रांची:धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र के बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के न्यू आकाशकिनारी कोलियरी में झंडा फहराने के दौरान कोल कर्मी दिलशाद अहमद (38)की करंट लगने से मौत हो गयी है।जब कि अन्य चार कर्मी झुलस गये जिन्हे धनबाद सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी है।मृतक छड़ीदारडीह का रहने वाला था वही संयुक्त मोर्चा और ग्रामीण की ओर से कोलियरी चेक पोस्ट पर मृतक के शव के साथ नियोजन-मुआवजा की मांग की है साथ ही लोगो ने प्रबंधन पर लापरवाही का भी आरोप लगाया।वही मृतक के परिजनों को बीसीसीएल की ओर से नियोजन और मुवावजे की बात पर सहमति बन गई है। वही सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती घायल कर्मी के.के.पांडे ने बताया कि झंडा फहराने के लिए पाइप खड़ा कर रहे थे तभी पाइप बिजली के तार में सट गई जिससे करेंट लगने से एक कर्मी की मौत हो गई जब कि 4 लोग घायल हो गए है घायल में विकास कुमार केशरी,डिप्टी मैनेजर,के.के. पांडे,सीनियर मेकेनिक, कोलकर्मी भूपेन्द्र सिंह और संजय रविदास है।सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचे कोलियरी कर्मचारी संघ के और सेफ्टी मेंबर के सदस्य उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही बीसीसीएल सीएमडी और अधिकारी सिजूआ के कार्यक्रम में सम्मिलित थे सुचना मिलते ही घायल कर्मी को देखने पहुंचे तथा मृतक के परिजन को नियोजन और मुआवजा तत्काल देने के साथ ही घायलों को बेहतर इलाज की व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया है।साथ ही इस घटना के प्रति पूरा बीसीसीएल परिवार दुःख के प्रति संवेदना व्यक्त की है।