बिहार : 16 अगस्त को होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार,सभी मंत्री नहीं लेंगे फिलहाल शपथ,कांग्रेस को फिलहाल 2 सीट
1 min read
ब्यूरो,पटना:नीतीश कैबिनेट विस्तार को लेकर अब एक और बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है।दरअसल, अब बिहार कैबिनेट के विस्तार में सभी मंत्री पद नहीं भरे जाएंगे इस बात का खुलासा बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने किया है।उन्होंने बताया है कि 16अगस्त को कैबिनेट का जो विस्तार होगा,उसमें कई मंत्री पद खाली रखे जाएंगे और विश्वास मत के बाद ही सभी मंत्रियों का कोटा फुल होगा।कांग्रेस के फिलहाल 2 चेहरों को कैबिनेट में जगह मिलेगी।एक मंत्री को आगे कैबिनेट विस्तार होने पर शामिल किया जाएगा। ●तीसरे को भविष्य में होने वाले कैबिनेट विस्तार में जगह:-बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि 16अगस्त को बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार होगा,लेकिन इस दौरान कैबिनेट के विस्तार में सभी मंत्री पद नहीं भरे जाएंगे।उनकी पार्टी के तरफ से फिलहाल दो नेता मंत्री पद का शपथ लेंगे।जबकि तीसरे को नीतीश मंत्रिमंडल में भविष्य में होने वाले कैबिनेट विस्तार में जगह मिलेगी।हालांकि,ये दोनों नाम कोन हैं,इस सवाल पर भक्त चरण दास ने कहा कि अभी मंत्रियों के नाम तय नहीं हुए है,लेकिन कल यानी सोमवार को फाइनल कर लिया जाएगा।गौरतलब हो कि,एनडीए से अपना गठबंधन तोड़ने के बाद नीतिश की पार्टी जदयू अब महागठबंधन यानी राजद,कांग्रेस,वाम दल और हम के साथ मिलकर एक नई सरकार का गठन किया। जिसमें नीतीश कुमार को वापस से मुख्यमंत्री तो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। जिसके बाद अब इस बात को लेकर इस नई सरकार के सहयोगियों में चर्चा तेज है कि किस दल से किनको मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।साथ ही उनके दल से इस नए कैबिनेट में शामिल होने वाले नेताओं की संख्या बल क्या होगी?इसी कड़ी में कांग्रेस ने अपना पत्ता खोला है।हालांकि,बाकी दलों के तरफ से अभी तक कोई भी जानकारी निकल कर सामने नहीं आई है।हालांकि,इस बात की सूचना निकल कर सामने जरूर आई है कि तेजस्वी भी पार्टी से शामिल होने वाले नेताओं के नाम को लेकर बैठक शुरू कर चुके हैं, इस बैठक के बाद यह तय हो जाएगा कि इनको मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।