बिहार : स्कूली बच्चों से भरे टेंपों में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर,कई बच्चे घायल,दो की हालत गंभीर
1 min read
पटना डेस्क।भागलपुर में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं।कुछ दिन पहले नवगछिया में स्कूली बच्चों के निजी ऑटो और पिकअप वैन की टक्कर में दर्जनों बच्चे घायल हुए थे। आज भागलपुर के कैंप जेल के पास अनियंत्रित ट्रक और स्कूली बच्चों के भरे ऑटो की जोरदार टक्कर से कई बच्चे सड़क हादसे में घायल हो गए।कैंप जेल के पास सुबह स्कूल जाने के क्रम में स्कूली बच्चों से भरे टेंपो को जीरोमाइल की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी।जिसमें माउंट एसीसी स्कूल के लगभग आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए।घायलों का इलाज भागलपुर के जेएलएनएमसीएच अस्पताल में चल रहा है।वहीं दो बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।अन्य बच्चे जो हल्के-फुल्के घायल थे,उन्हें मरहम पट्टी कर उनके घर भेज दिया गया हैं।