बिहार : हाईप्रोफाइल केस खुलासा करने वाले दो एसपी समेत 7 पुलिसकर्मियों को गृह मंत्रालय करेगा सम्मानित
1 min read
ब्यूरो पटना:बिहार के दो एसपी समेत 7 पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया जाएगा।ये सभी बिहार के चर्चित कांडों का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाई है।पटना के चर्चित इंडिगो के स्टेशन डायरेक्टर रूपेश हत्याकांड को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एसआईटी के मेंबर को 15 अगस्त के अवसर पर ऑफिसर मेडल देने का फैसला किया है।रूपेश हत्याकांड सुलझाने पर बिहार पुलिस के सात अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।दो एसपी,दो इंस्पेक्टर और तीन सब इंस्पेक्टर को 15अगस्त के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया जाएगा।एसपी शैयली शब्लाराम धूरत,एसपी विनय तिवारी,इंस्पेक्टर राम शंकर सिंह,इंस्पेक्टर विनय प्रकाश, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय,इंस्पेक्टर मो.चांद परवेज और सब इंस्पेक्टर मो.गुलाम मुस्तफा को ऑफिसर मेडल देने का फैसला किया गया है।
राजधानी पटना के एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने वाली एसआईटी के एसपी समेत 7अफसर पुरस्कृत होंगे।दरअसल इस टीम के द्वारा पूरे मामले का खुलासा किया गया था।हाईप्रोफाइल इस मामले को लेकर सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। बता दें कि 12 जनवरी 2021 को पटना एयरपोर्ट से घर आने के दौरान अपराधियों ने घर के पास ही रूपेश सिंह को निशाना बनाया था।बाइक सवार ऋतुराज समेत अन्य अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि पोस्टमार्टम के दौरान रूपेश सिंह की बॉडी से 6 गोलियां निकाली गई थी।पटना के चर्चित इंडिगो के स्टेशन डायरेक्टर रूपेश हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ऋतुराज ने बताया था कि रूपेश कुमार सिंह के साथ एक दुर्घटना हुई थी, जिसके बाद रूपेश सिंह ने ऋतुराज को 29 नवंबर को बहुत पीटा था।इससे वह गुस्से में था।लिहाजा वह जान से मारने के प्लान में कई दिनों से काम कर रहा था।लगभग डेढ़ महीने से रूपेश कुमार सिंह को मारने की कोशिश कर रहा था और आखिकार रूपेश सिंह को मार दिया गया।बता दें कि इस बार कुल 151पुलिस और जांच एजेंसियों से जुड़े अधिकारी और कर्मचारियों को यह पदक प्रदान किया जाएगा। जिसमें सीबीआई,दिल्ली पुलिस,एनआईए और अलग अलग राज्यों के पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है।