झारखंड : छह मेडिकल कॉलेजों में कॉन्ट्रैक्ट पर होगी प्रोफेसरों की नियुक्ति 17 अगस्त को रांची के रिम्स में होगा साक्षात्कार
1 min read
ब्यूरो,रांची:झारखंड के छह मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसरों की नियुक्ति की जायेगी। राज्य के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज धनबाद,फुलो झानो मुर्मू मेडिकल कॉलेज दुमका, मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज पलामू और शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में खाली पड़े 83 पदों के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आवेदन मंगाये गये हैं।आवेदकों के लिए प्रोफेसर के पद पर राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रिम्स में 17अगस्त को वॉक इन इंटरव्यू लिया जायेगा।इन प्रोफेसरों की नियुक्ति दो वर्षों के लिए की जायेगी।इन्हें ढाई लाख रुपये का मानदेय प्रति माह दिया जायेगा।प्रोफेसरों की मियाद पूरी होने और बेहतर कार्यकाल रहने पर एक वर्ष का अवधि विस्तार और दिया जायेगा।70 वर्ष तक आवेदकों की सेवाएं तीन वर्ष तक ली जायेगी।विभाग के अपर सचिव आलोक त्रिवेदी ने कहा है कि नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। ये सभी मेडिकल कॉलेज सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं, जहां प्रोफेसरों की भारी कमी है।नेशनल मेडिकल कमीशन के नियमों के अनुसार मेडिकल कॉलेजों के सभी विभागों में कम से कम एक प्रोफेसरों का होना अनिवार्य किया गया है,पर राज्य के छह मेडिकल कॉलेजों में एनाटोमी,ट्यूबर क्लोसिस, चेस्ट,पेडियाट्रिक्स, रेडियोलाजी,फिजिकल मेडिसीन,पुनर्वास, रेडियोथेरापी और एनास्थेशिया के पद खाली हैं। इसके अलावा माइक्रो बायोलोजी,नेत्र चिकित्सा विभाग,एफएमटी और पीएसएम विभाग में भी प्रोफेसर नहीं हैं।शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज धनबाद के 16विभागों में प्रोफेसर नहीं हैं।इसमें फार्माकोलोजी,बायोकेमिस्ट्री,सर्जरी में भी विभागाध्यक्ष नहीं हैं।