झारखंड : स्वर्ण व्यवसायी प्रकाश सोनी की मेदिका अस्पताल में मौत,29 जुलाई को रातू के काठीटांड़ में अपराधियों ने मारी थी गोली
1 min read
डेस्क,रांचीःतीन दिन पहले यानी 29 जुलाई को अपराधियों ने स्वर्ण व्यापारी को गोली मार कर घायल कर दिया था,जिनकी मेदिका में इलाज के दौरान मौत हो गयी।बता दें की रातू रोड में अपराधियों ने सरेआम स्वर्ण कारोबारी ओम प्रकाश सोनी को गोली मार दी थी।जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।घायल अवस्था में कारोबारी को मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था।कारोबारी की मौत सोमवार(एक अगस्त)सुबह हुई।इधर इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी अभी पुलिस की गिरफ्तारी से बाहर है यानी पुलिस अपराधियों को अबतक नहीं पकड़ पाई है।बता दें की 29 जुलाई को ओम प्रकाश सोनी काठीटांड स्थित अपनी दुकान सोनी ज्वेलर्स को बंद करके अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर चार अपराधियों ने रातू थाना क्षेत्र के संडे मार्केट से आमटांड़ जाने वाली सड़क पर उन्हें गोली मार दी और बैग में रखे जेवर लूटकर वहां से फरार हो गए।आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा घायल स्थिति में उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था।