झारखंड : कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी,नमन विक्सल कोंगाड़ी,राजेश कच्छप पार्टी से सस्पेंड, पार्टी के प्रभारी अविनाश पांडेय ने नयी दिल्ली में की घोषणा
1 min read
ब्यूरोचीफ,रांचीःझारखंड कांग्रेस के तीनों विधायक डॉ इरफान अंसारी,राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है।पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने नयी दिल्ली में कहा है कि झारखंड की चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश में शामिल रहे विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है। तत्काल प्रभाव से यह कार्रवाई की गयी है। आलाकमान की सहमति के बाद यह कार्रवाई की गयी है। ●कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही थी:-आपको बता दें की बेरमो विधायक अनुप सिंह ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ अरगोड़ा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।जिसमें उन्होंने बताया कि पार्टी के कई विधायकों को उनके सहयोगी विधायक इरफान अंसारी ने 10-10 करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी।इधर अनुप सिंह ने तीनों विधायकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर हावड़ा के ग्रामीण एसपी को उसकी प्रतिलिपि को भेज दी है।
●तीनों विधायक पर कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई:-हावड़ा में विधायकों के पास से कैश बरामद होने के बाद कांग्रेस ने तीनों विधायकों पर बड़ी कार्रवाई की है।आपको बता दें,शनिवार देर शाम जामताड़ा से तीनों विधायक (जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी,कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप)एक गाड़ी में सवार होकर पूर्व मिदनापुर की ओर जा रहे थे जिसे पांचला थाना अंतर्गत रानीहाटी मोड़ के पास जांच के लिए पुलिस ने रोका,तलाशी लेने पर उसमें से पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी बरामद की।बताया गया कि पकड़ी गई गाड़ी बोकारो के मोहम्मद नईम अंसारी के नाम पर रजिस्टर्ड है।इधर इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया मौके पर पहुंच गई।उक्त मामले में उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रानीहाटी मोड़ पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था।इसी बीच झारखंड के जामताड़ा से आ रही एक गाड़ी को जांच के लिए रोका गया।गाड़ी में चालक समेत पांच लोग सवार थे,जिनमें जामताड़ा के तीन कांग्रेसी विधायक राजेश कच्छप,नमन विक्सल और इरफान अंसारी थे।वहीं गाड़ी पर जामताड़ा विधायक का बोर्ड लगा हुआ था।