बिहार : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे पटना,बीजेपी नेताओं ने स्वागत में बिछा दी फूलों की चादर


ब्यूरो,पटना:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंचे।पटना एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका जमकर स्वागत किया।उनके स्वागत में एयरपोर्ट पर फूलों की चादर बिछी थी।जिस पर चलकर उन्होंने पटना में प्रवेश किया।बता दें कि अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी 2 दिनों के कार्यक्रम में शामिल होंगे।उनके साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी होंगे।गृह मंत्री अमित शाह लगभग 9घंटे पटना में रहेंगे।इस दौरान संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अलावा बिहार प्रदेश में राजनीतिक रूप से कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।वहीं अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे होटल मौर्या आएंगे,जहां भोजन अवकाश के बाद ज्ञान भवन के लिए निकलेंगे।4:00 बजे से लेकर 5:20बजे तक संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय कार्य समिति का समापन भाषण दे देंगे।भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष 5:30बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय आएंगे।यहां 5:30 बजे से लेकर 7:00 बजे तक बिहार के सांसद, विधायक,विधान पार्षद के साथ बैठक करेंगे।7:00 से 7:30तक रात्रि भोज होगा। 7:35 बजे से 8:45 बजे तक गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे।9:00 बजे रात में होटल मौर्य जाएंगे,जहां 10:00 बजे तक रुकेंगे। इसके बाद 10:00बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।इन सभी कार्यक्रमों में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अमित शाह के साथ मौजूद रहेंगे।