झारखंड : कांग्रेस के विधायकों के पास से नगदी बरामद होने पर चरम पर राजनीति,कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर लगा रहे आरोप-प्रत्यारोप
1 min read

ब्यूरोचीफ,रांचीःझारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों की गाड़ी से बेनामी पैसे की बरामदगी मामले में राजनीति चरम पर है।बीजेपी ने जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी की गाड़ी से बरामद हुई राशि के बाद हमले तेज कर दिये हैं। बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस के तीनों विधायकों के पैसे के साथ पकड़े जाने पर ट्वीट करते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार में डूबी सरकार का हरेक घटक दल राज्य को अंदर से खोखला करना चाहता है।राज्य के मुखिया से लेकर विधायक सबके सब भ्रष्टाचार के आकंठ में डुबे हैं। निर्दलीय विधायक सरयू राय ने इस संबंध में कहा कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस और अखिल भारतीय कांग्रेस के पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि उनके विधायक पैसे लेकर झारखंड आ रहे थे या झारखंड से जा रहे थे?पूछा कि पैसे का स्रोत स्थल कहां है-असम,बंगाल या झारखंड? उन्होंने कहा कि आयकर विभाग और ईडी झारखंड के तीनों विधायकों से बरामद नोटों के बंडलों का स्त्रोत जांचे।बंगाल सरकार पर सब कुछ छोड़ना तर्कसंगत नहीं है।झारखंड की राजनीति में और राजनीतियों में पल रहे भ्रष्टाचार के कैंसर को दूर करना जरूरी है।राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने विधायकों के कैश के साथ पकड़े जाने पर कहा है कि झारखंड के पैसे,जनता के पैसे हैं।बंगाल में पूजीनिवेश करने ये तीनों नहीं जा रहे थे। उधर सांसद निशिकांत दुबे ने पूरे मामले पर सीबीआई जांच की मांग की है।कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने कहा है कि झारखंड में भाजपा का ऑपरेशन लोटस हावड़ा में बेनकाब हो गया।दिल्ली में हम दो का गेम प्लान झारखंड में वही करने का है,जो उन्होंने महाराष्ट्र में एकनाथ-देवेंद्र की जोड़ी से करवाया।इधर इस मामले में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से तीन विधायकों के पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा पकड़े जाने की सूचना मिली है,वे इस संबंध में पूरी जानकारी लेने के बाद पार्टी की ओर से आधिकारिक वक्तव्य देंगे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि यह तीनों विधायक ही बता पायेंगे कि इतना पैसा कहां से आया है।उन्होंने इसे दुःखद और निंदनीय करार देते हुए कहा,जिस तरह से हाल के दिनों में असम गैर बीजेपी शासित राज्यों को अस्थिर करने का केंद्र बिन्दु बना है, वह बात सबके सामने आ गयी है।