बिहार में मिले 266 नये कोरोना मरीज,पटना जिले में मिले 84 नये मामले
1 min read

पटना डेस्क।सूबे बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 266 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।पटना जिले में 38 इलाकों से कुल 84 नये मामले सामने आए हैं।हालांकि अधिकारियों का कहना है कि कोरोना की रफ्तार आने वाले एक सप्ताह के अंदर और कम हो जायेगी।क्योंकि पॉजिटिव मरीजों के साथ-साथ ठीक होने की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।24 घंटे में कुल 50 लोगों ने कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 483 हो गयी है।हालांकि अच्छी बात यह है कि कोरोना से रिकवरी मरीजों का प्रतिशत 98.36 चल रहा है। यानी कोविड से ठीक होने के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं।