बिहार : भोजपुर में टूरिस्ट बस में मिली शराब की बड़ी खेप
1 min read

पटना ब्यूरो:भोजपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश से पटना जा रही टूरिस्ट बस के तहखाने से करीब 50 बैग शराब जगदीशपुर थाना क्षेत्र के आरा-मोहनिया एनएच 30 पर से रविवार की सुबह में बरामद किया हैं।पुलिस ने चालक और खलासी समेत तीन को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।शराब तस्करी के इस बड़े खेल में अंतरराज्यीय कनेक्शन का खुलासा होने की उम्मीद है।बताते चलें कि पूरे ऑपरेशन की मानीटरिंग खुद भोजपुर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह कर रहे हैं।पूछताछ के आधार पर मिले कड़ी से पुलिस धंधे से जुड़े और धंधेबाजों को दबोचने में लगी है।जगदीशपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के मुगलसराय से बड़ी मात्रा में शराब स्मगल की जा रही है।उन्होंने फौरन ही आरा-होहनिया उच्च राज पथ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया।इसी बीच एक बस से चेकिंग के दौरान विशेष तहखाने से करीब 50 बैग शराब बरामद की गयी।साथ ही ड्राईवर,खलासी एवं एक अन्य को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि जब पुलिस ने बस में बने तहखाने की तलाशी ली तो अंदर में जर्दा का करीब पचास से अधिक थैला छिपाए हालत में पाया गया।पुलिस ने थैला को चेक किया तो उसमें 180 एमएल का टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब पाया गया।इसके बाद बस के चालक और खलासी समेत तीन को धर दबोचा गया।बरामदगी की एसपी ने पुष्टि करते हुए बताया कि बस को जब्त कर शराब के पैकेट की गिनती चल रही है।यूपी से लेकर पटना तक के कनेक्शन की जांच चल रही हैं।