झारखंड : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने की जल पुरुष पद्मश्री सिमोन उरांव से मुलाकात,सिर पर हाथ रख पूछा-बाबा,कैसे है आप?
1 min read
ब्यूरो,रांची:रविवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रिम्स में पद्म श्री सिमोन उरांव जी को देखने ऑनकोलोजी विभाग पहुंचे।उनके साथ रिम्स के डिन डॉ विवेक कश्यप,रिम्स सुपरिंटेंडेंट डॉ हिरेन्द्र बिरुवा,डिप्टी सुपरिंटेंडेंट शैलेश त्रिपाठी मौजूद थे।स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उनसे पूछा-बाबा, कैसे हैं,सिमोन जी ने सर हिलाकर कहा और इशारा किया,फिर मंत्री बन्ना गुप्ता ने श्री उरांव का हाथ पकड़कर उनसे कहा कि घबराने की जरूरत नहीं,आप जल्द स्वस्थ होकर घर जायेंगे। मंत्री बन्ना गुप्ता ने इलाज करने वाले मेडिकल टीम से उनके इलाज की जानकारी ली,डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उनका एमआरआई और सिटी स्कैन हो गया हैं।ब्लड प्रेशर अभी कंट्रोल है,वे जल्द स्वस्थ हो जायेंगे।मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि सिमोन उरांव हमारे राज्य के गौरव है,उनका इलाज बेहतर हो इसके लिए निर्देश दिया गया है,रिम्स प्रबंधन उनका विशेष ख्याल रख रहा हैं।उम्मीद हैं वे जल्द स्वस्थ होकर मुस्कुराते हुए घर जायेंगे।