राजस्थान : रात में घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार,मास्टरमाइंड प्रेमिका भी गिरफ्तार
1 min read
बारां 27 जुलाई।भंवरगढ़ थाना क्षेत्र के कापड़ी खेड़ा इलाके में 5 जून की रात घर में घुसकर लूट एवं जानलेवा हमला करने के मामले का थाना पुलिस ने खुलासा कर वारदात में शामिल दो आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है।साथ ही इस वारदात की मास्टरमाइंड परिवादी की पुत्रवधू और गिरफ्तार अभियुक्त की प्रेमिका को भी गिरफ्तार किया गया।बारां एसपी कल्याण मल मीणा ने बताया कि 16जून को कापड़ी खेड़ा निवासी योगेंद्र सिंह ने थाना भंवरगढ़ में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी।रिपोर्ट में उसने बताया कि 5 जून की रात उसका बेटा शेखर दूसरी मंजिल पर अपनी पत्नी के साथ सो रहा था।मकान के पीछे से कुछ नकाबपोश आदमी उनके कमरे में आ गए और लैपटॉप को हाथ लगाया।शेखर की नींद खुल जाने पर उसने एक आदमी का हाथ पकड़ा तो उसने चाकू व डंडों से मारपीट शुरू कर दी।चिल्लाने पर पीछे से कूद कर भाग गए और जाते जाते एक मोबाइल,लैपटॉप और 5000 रुपये ले गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।घटना के खुलासे के लिए एसपी मीणा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेंद्र जैन व सीओ श्योराज मल मीणा के सुपरविजन एवं थानाधिकारी प्रहलाद के नेतृत्व में थाना भंवरगढ़ से विशेष टीम गठित की।गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।वैज्ञानिक व तकनीकी सहायता से मुलजिम की पहचान कर दो आरोपियों देवीशंकर उर्फ अजय मीणा (19)एवं शिवराज मीणा (21)निवासी कुंवारती थाना सदर बूंदी को गिरफ्तार किया गया।दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद घटना की मास्टरमाइंड परिवादी योगेंद्र सिंह की पुत्र वधू किरण चौधरी(19)को भी गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में सामने आया कि किरण चौधरी की शादी शेखर से 1साल पहले हुई थी जबकि अभियुक्त देवीशंकर के साथ शादी से पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था।किरण अपनी शादी से खुश नहीं थी इसके लिए उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस घटना की रूपरेखा तैयार की।जिसके तहत देवीशंकर उर्फ अजय मीणा अपने ताऊ के लड़के शिवराज मीणा को लेकर घटना को अंजाम देने के लिए गांव से भँवरगढ़ आया।पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार किरण ने पहले से अपने रूम का दरवाजा खुला रखा और सोने का नाटक करने लगी।