झारखंड : बोकारो स्टील सिटी की महिलाओं ने मनाया सावन महोत्सव
1 min read
रांची डेस्क:बोकारो स्टील सिटी अंतर्गत सेक्टर-4/एफ,की महिलाओं ने बोकारो क्लब के बैडमिंटन हॉल में सावन महोत्सव का आयोजन किया।इस कार्यक्रम का उद्घाटन केक काटकर किया गया।इस मौके पर हरी-हरी साड़ियों में सजी महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।साथ ही रंग-बिरंगे लहरियों में सजी महिलाएं सावन के गीतों पर जमकर झूमी और झूलों का आनंद लिया।”सावन में मोरनी बनके,सावन में लग गयी आग,मोहब्बत बरसा देना तू सावन आया है” जैसे गीतों पर जब महिलाओं ने अपने डांस के जलवे बिखेरे तो सारा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सावन के गीतों पर महिलाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में मस्ती करते हुए महिलाओं ने एक दूसरे को सावन की बधाइयां दी। साथ ही अनेकों मनोरंजक गेम्स भी खेला गया।कार्यक्रम में श्रीमती संध्या ने बताया की इस सावन हम सभी की यही इच्छा है कि अच्छी बारिश हो और हमारे किसान भाई-बहनों की फसल में बरकत हो।चारों तरफ हरियाली हो और सभी के जीवन में खुशियां आए।इसी उद्देश्य के साथ हमारा परिवार सावन मना रहा है।महोत्सव में मुख्य रूप से श्रीमती संध्या,श्रीमती सोनी,श्रीमती रितिका,श्रीमती शबनम, श्रीमती अमृता,श्रीमती श्रधा, श्रीमती शिवानी एवं श्रीमती शुलेखा सहित लगभग 40 महिलाएं शामिल हुईं।