नई दिल्ली : छठी जेपीएससी मामले में सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई


ब्यूरो,रांची/नई दिल्ली:छठी जेपीएससी मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।जस्टिस अजय रोहतगी और जस्टिस सीटी रवि कुमार की खंडपीठ में सुनवाई की गई।उक्त मामले में लगातार 2 घंटे बहस चली, बाहर किए गए अभ्यर्थियों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल एवं वरिष्ठ अधिवक्ता पीएस पटवालिया ने पक्ष रखा।इस मामले में कल दोपहर 2:00 बजे फिर बहस होगी,संभवत फाइनल बहस कल होने की संभावना जताई जा रही हैं।इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता पीएस पटवालिया ने पक्ष रखते हुए जेपीएससी के द्वारा रिवाइज रिजल्ट के मार्किंग पेटर्न को सही ठहराया,वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने अदालत को बताया कि जेपीएससी ने कई बार अपना स्टैंड बदला है।इसलिए पेपर 1 का अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ सकता इसके लिए कई बाध्यता है, वही पूरी प्रक्रिया को रद्द करने की मांग कर रहे प्रार्थी दिलीप कुमार की ओर से अधिवक्ता सुभासिक रसिक सोरेन ने अपना पक्ष रखते हुए अदालत को बताया कि मार्किंग पैटर्न में बदलाव मुख्य परीक्षा से ही शुरू किया जाना चाहिए था,वहीं उन्होंने यह भी बताया कि अदालत के सामने कई सरकारी सर्कुलर नहीं पेश किए गए हैं।अदालत ने उन्हें कल तक का समय दिया। इधर राज्य सरकार के द्वारा झारखंड हाईकोर्ट के खंडपीठ के फैसले पर सहमति जताई गई और रिवाइज रिजल्ट को सही ठहराया गया।