झारखंड : पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर होगी सुनवाई●तीसरी बार निचली अदालत में जमानत पर होगी बहस


ब्यूरोचीफ,रांचीःनिलंबित आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी।पूजा सिंघल की जमानत याचिका जून के अंतिम सप्ताह में दायर की गयी थी। इसके बाद जमानत याचिका पर दो बार सुनवाई हो चुकी है।ईडी की विशेष अदालत में पहली बार हुई सुनवाई में प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से एक सप्ताह का समय मांगा गया था।इसके बाद ईडी ने अदालत में पांच हजार पृष्ठों की चार्जशीट फाइल की।इसमें पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा,सीएम सुमन कुमार समेत सात लोगों को आरोपी बनाया गया था। दूसरी बार जमानत याचिका पर सुनवाई होने के दौरान पूजा सिंघल के अधिवक्ता ने कोर्ट से एक सप्ताह का समय मांगा था।आज तीसरी तिथि है,जब जमानत याचिका पर ईडी की विशेष अदालत में सुनवाई होगी। बताते चलें कि छह मई को रांची समेत पूजा सिंघल के 25 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी।
आइएएस पूजा सिंघल को 11 मई को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लिया गया था।न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर 25 जुलाई से पूजा सिंघल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में सजा काट रही हैं।इसी बीच उन्होंने अपनी नियमित जमानत के लिए निचली अदालत में अरजी दी थी। अरजी दिये जाने के बाद भी लगभग तीन सप्ताह से मामला विचाराधीन ही है।