बिहार : अवैध बालू खनन को लेकर सरकार सख्त,जनवरी से जून तक 4780 प्राथमिकी दर्ज
1 min read

प्रतिनिधि,पटना:राज्य में अवैध बालू खनन को लेकर सरकार और जिला प्रशासन काफी सतर्क है।इस बात की पुष्टि शुक्रवार को बिहार सरकार के खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने आज शुक्रवार को बताया कि जनवरी से जून तक 4780 प्राथमिकी दर्ज की गई है। मंत्री ने बताया कि सबसे अधिक 1029 एफआईआर सारण जिले में हुए हैं।दूसरे नंबर पर रोहतास में 981 एफआईआर हुए हैं।वहीं, 97 पोकलेन,45जेसीबी,149 हाइवा,2143 और 5880 ट्रक्टर जब्त किये हैं।साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव के द्वारा द्रौपदी मुर्मू पर दिए गये बयान पर कहा कि मुझे लगता है कि कही ना कही शिक्षा के आभाव होने के कारण उन्होंने इस तरह के बयान दिए थे।जनक राम ने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए सरकार द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। जनवरी से जून तक अवैध बालू खनन के खिलाफ 4780प्राथमिकी दर्ज की गई है। सबसे अधिक 1029 एफआईआर सारण जिले में हुए हैं।दूसरे नंबर पर रोहतास में 981एफआईआर हुए हैं। वहीं गया में 650,औरंगाबाद में 328 और पटना में 260 एफआईआर दर्ज किये गये हैं।रोहतास में 25 लाख 70 हजार 621सीएफटी,सारण में 16लाख 32 हजार 265 सीएफटी,गया में 17लाख 25 हजार 574 सीएफटी, औरंगाबाद में 6लाख 78 हजार 675सीएफटी और भोजपुर में 3 लाख 43 हजार 225 सीएफटी अवैध बालू बरामत किया है।जनवरी से जून तक 97पोकलेन,45 जेसीबी,149 हाइवा,2143 और 5880 ट्रैक्टर जब्त किये हैं।मंत्री जनक राम ने कहा कि जब से मुझे खनन एवं भूतत्व विभाग की जिम्मेदारी संभाली मिली,तब से विभाग में कई कार्य किये गये हैं। उन्होंने बताया कि पहले खनीज विकास पदाधिकारी के पद रिक्त थे,कई पदाधिकारियों पर एक से अधिक जिले की जिम्मेदारी दी गई थी।लेकिन,हमने तत्काल 20 खनिज विकास पदाधिकारी की नियुक्ति की।
आज ख़ुशी की बात है कि बीपीएससी के द्वारा 92 माइनिंग इंस्पेक्टर के पदों पर रिजल्ट घोषित किया गया है। जल्द ही सभी अधिकारी अपने-अपने जिलों में नियुक्त हो जाएंगे।उस सभी अधिकारियों को मेरी शुभकामनाएं हैं।