झारखंड : रेलवे की जमीन खाली करें,नहीं तो होगी कार्रवाई,बाईपास रोड में नोटिस मिलते ही प्रदर्शन शुरू,पुनर्वास कराने की मांग
1 min read
प्रतिनिधि,रांची:जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बाइपास रोड और रेलवे लाइन के बीच बने अवैध निर्माण वालों को रेलवे ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि उक्त जमीन रेलवे की है,उसे जल्द खाली कर दें।जमीन खाली नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।नोटिस मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।बस्ती के लोग हाथों में तख्तियां लेकर सड़क किनारे प्रदर्शन कर रहे हैं।लोगों का कहना है कि बारिश के समय में हम लोग कहां जाएंगे।वर्षों से यहां रह रहे हैं।अचानक रेलवे ने नोटिस थमा दिया। जब निर्माण हो रहे थे, तब कोई रोकने नहीं आया था।अचानक उजाड़ने का नोटिस रेलवे ने भेज दिया। रेलवे को पहले पुनर्वास कराना चाहिए,तब हमलोगों को यहां से हटाना चाहिए। रेलवे लाख कोशिश करें, मगर हम अपने घरों को छोड़ कर यहां से नहीं जाएंगे। बाईपास रोड के किनारे रेलवे की जमीन पर सैकड़ों घर बने हुए है।मंदिर,गिरजाघर आदि का भी निर्माण हो चुका है। वर्षों से लोग वहां घर बनाकर रह रहे है।जमीन रेलवे ट्रेक से काफी हटकर है।वह जमीन रेलवे उपयोग के लायक नहीं है।ऐसा स्थानीय लोगों का कहना है।लोगों का कहना है कि रेलवे के अफसरों को सोचना चाहिए,बारिश के मौसम में सैकड़ों परिवार कहां जाएंगे।सभी लोग गरीब को उजाड़ने में लगे हुए हैं। कई दबंग किस्म के लोगों ने भी रेलवे की जमीन पर कब्जा कर रखा है,उनको कोई हटाने वाला नहीं है। अगर रेलवे ने नोटिस वापस नहीं लिया,तो रेलवे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू होगा।