झारखंड : लघु उद्योग भारती का 29वां स्थापना दिवस समारोह संपन्न
1 min read
रांची डेस्क।1जुलाई 2022 को लघु उद्योग भारती, झारखण्ड प्रदेश द्वारा 29वां स्थापना दिवस समारोह, रांची स्थित चैंबर भवन के सभागार में अत्यंत उत्साह के साथ आयोजित किया गया। समारोह में मार्गदर्शक के रूप में लघु उद्योग भारती,पूर्वोत्तर प्रभारी व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश मित्तल उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि धीरज तनेजा,अध्यक्ष,झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स,मुख्य अतिथि के रूप में इंद्रजीत यादव,निदेशक-एमएसएमई-डीआई,रांची उपस्थित थे। इसके अलावा गौरव कुमार, सहायक निदेशक, एमएसएमई-डीआई भी उपस्थित थे।पालक अधिकारी राजीव कमल बिट्टू ने उद्योगों के समक्ष चुनौतियों को भारतीय दर्शन के परिप्रेक्ष्य में समझने का आहवान किया।चैंबर अध्यक्ष धीरज तनेजा ने लघु उद्योग भारती को बधाई देते हुए सभी उद्यमी और व्यापारिक संगठनों को मिलकर अपने समस्याओं के समाधान हेतु आगे आने को कहा।इद्रजीत यादव ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लघु उद्योगों के संरक्षण और विकास के संदर्भ में तय किये गये नीतियों की चर्चा की तथा सभी संभव सहयोग का आश्वासन दिया।महामंत्री विजय छापडिया ने सदस्य संख्या बढाने के संकल्प के अंतर्गत करीब 50 नये सदस्यों का मंच से स्वागत किया।ओमप्रकाश मित्तल ने लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय स्वरूप पर प्रकाश डाला तथा कश्मीर से कन्याकुमारी तक संगठन के विस्तार की चर्चा की।अधिक से अधिक उद्यमियों को जोडने,नियमित बैठक करने तथा संबंधित विषयों को लगातार राज्य एवं केंद्र के स्तर पर उठाते रहने का आहवान किया।सभा के दौरान आमंत्रित अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।समारोह में सरायकेला, जमशेदपुर,बोकारो एवं रांची से करीब 70 उद्यमियों की भागीदारी रही।सभा का शुभारंभ ललित केडिया ने किया एवं उपस्थित उद्यमियों का स्वागत रूपेश कतरियार ने किया एवं समारोह के अंत में संयुक्त महामंत्री ललन सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।