मंगल तालाब परिसर में कैफेटेरिया को फिर से शुरू करने की प्रक्रिया प्रोसेस में: नंदकिशोर
1 min read
विधान सभा में प्रभारी मंत्री की घोषणा
ब्यूरो,पटना।वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि मंगल तालाब परिसर स्थित कैफेटेरिया के पुनःशुरू करने के लिये निविदा की प्रक्रिया प्रोसेस में है।श्री यादव के प्रश्न के उत्तर में प्रभारी मंत्री ने आज विधान सभा में उपरोक्त जानकारी दी।मंत्री महोदय ने बताया कि बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा 350 वें प्रकाश उत्सव के मद्देनजर 15 दिसंबर 1917 से कैफेटेरिया का संचालन किया गया।उसके बाद मई 2018,अक्टूबर 2018, जुलाई 2019दिसंबर 2019 एवं सितंबर 2020 में अनुज्ञप्ति के आधार पर ‘जहां है जैसा है’पर संचालन के लिए निविदा प्रकाशित की गई, लेकिन कतिपय कारणवश उसका निस्तार नहीं हो सका। वर्तमान में निविदा का प्रकाशन प्रक्रियाधीन है।इससे पूर्व श्री यादव ने अपने प्रश्न में सरकार से जानकारी चाही थी कि उनके पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत मंगल तालाब परिसर में कैफेटेरिया का निर्माण वर्ष 2006-2007 में कराय गया था और निविदा के माध्यम से 2008 तक इसका संचालन हो रहा था। उसके बाद यह कैफेटेरिया बंद हो गया और इसका भवन भी जर्जर हो गया है।