बिहार : पटनासिटी में बिजली के जर्जर तारों को एबी केबल से जोड़ा जा रहा है:नंदकिशोर
1 min read
ब्यूरो,पटना।बिहार विधान सभा में भाजपा के नंदकिशोर यादव के प्रश्न के उत्तर में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पटना साहिब में पूर्व से जर्जर तारों को एबी केबल से बदला जा रहा है।श्री यादव के तारांकित प्रश्न के उत्तर में मंत्री महोदय ने कहा कि पटनासिटी के अशोक चक्र गली और बंदरिया गली में जर्जर तार को एबी केबल तार से बदलने के काम प्रगति पर है और 31 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य है।श्री यादव ने अपने प्रश्न में सरकार से जानकारी चाही थी कि पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र की अनेक गलियों यथा अशोक चक्र गली,बंदरिया गली आदि का विद्युत तार पूर्णतः जर्जर है।जिस कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है और तार टूटने की संभावना हमेशा बनी रहती है।यदि हां तो सरकार उक्त गलियों में जर्जर तारों के स्थान पर नया तार लगा कर विद्युत सप्लाई निर्बार्द्ध रूप से चालू रखने का विचार रखती है ?