बिहार : सहनी को कहा था मत करिए घमंड,आप एक रिचार्ज कूपन की तरह हो गए हैं:तेजस्वी


ब्यूरो,पटना:बिहार में होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर प्रचार का दौर जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनावी दौरे पर औरंगाबाद के बारुण पहुंचे।यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधान परिषद में आपकी आवाज बुलंद तभी होगी,जब हम मजबूत होंगे।अभी हमारी स्थिति अच्छी नहीं है।हमें ऊपरी सदन में विपक्ष का भी अधिकार नहीं मिला है।ऐसे में अगर आपने 24 में से 15 सीट भी दिया तो हम दोनों सदनों में मजबूती से आपके सवाल करेंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे।जनसभा के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने मुकेश सहनी को भी आड़े हाथों लिया।उन्होंने कहा कि मैंने मुकेश सहनी को कहा था कि आप मंत्री बनकर घमंड में मत रहिए क्योंकि आप एक रिचार्ज कूपन की तरह हो गए हैं।आगे रिचार्ज होगा कि नहीं,इसकी गारंटी नहीं है। अब उनकी स्थिति वैसी ही हो गई है।इस दौरान तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि राज्य में अपराध, भ्रष्टाचार,अफसरशाही, महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है।सरकार द्वारा इन पर लगाम लगाने की कोई कोशिश नहीं की जा रही है। इस राज्य में न तो जनप्रतिनिधियों का सम्मान है और न ही सत्ता के कार्यकर्ताओं का।लाखों लोगों के वोट से चुने हुए जनप्रतिनिधियों को अधिकारियों से अपमानित होना पड़ता है।ऐसे में आम जनता का क्या हश्र होता होगा यह समझा जा सकता है।