देवघर के एसपी को चुनाव आयोग ने हटाया,निशिकांत दुबे ने की थी शिकायत

रांची ब्यूरो(झारखंड)।भारत चुनाव आयोग ने देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को पद से हटाने का आदेश दिया है।आयोग ने राज्य निर्वाचन पदाधिकारी को इससे संबंधित निर्देश भेजा है।आयोग ने यह साफ किया है कि चुनाव कार्य में अनियमितता,गड़बड़ी या पक्षपात के आरोप में पूर्व में पद से हटाये गये पदाधिकारी को किसी भी चुनाव में महत्वपूर्ण पद पर नहीं रखा जा सकता है।देवघर एसपी को हटाने के बाद अब गृह विभाग चुनाव आयोग को तीन आइपीएस अधिकारियों का नाम भेजा जायेगा।आयोग इनमें से एक को देवघर एसपी के रूप में पदस्थापित करने की स्वीकृति प्रदान करेगा।इसके बाद गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की जायेगी।गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे की शिकायत पर डुंगडुंग को इसी वर्ष हुए लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने पद से हटा दिया था।हालांकि,चुनाव के बाद राज्य सरकार ने उनको फिर से देवघर एसपी के रूप में पदस्थापित कर दिया था।सांसद ने अपने खिलाफ 28 मार्च को शिवदत्त शर्मा द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी को आधार बना कर डुंगडुंग के विरुद्ध आयोग में शिकायत दर्ज करायी थी।प्राथमिकी दर्ज कराने वाला शिवदत्त शर्मा तीन मामलों में फरार था।बावजूद इसके उसने थाना पहुंच कर सांसद के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।