झारखंड में क्या बागी बीजेपी की राह में बनेंगे रोड़ा?प्रदेश आलाकमान मनाने में जुटा,एक तो बाबूलाल को ही दे रहा चुनौती

रांची ब्यूरो(झारखंड)।झारखंड में टिकट बंटवारे से नाराज चल रहे भाजपा के बागी अब भी पार्टी प्रत्याशियों की राह का रोड़ा बन कर खड़े हैं।प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेताओं की ओर से चलाये गये अभियान के बाद कई नाराज बागियों को मना लिया गया है,लेकिन अब भी गुमला से मिसिर कुजूर,धनवार से निरंजन राय व नाला से सत्यानंद झा ने मोर्चा खोल रखा है।साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भी दाखिल कर दिया है।हालांकि,अभी भी प्रदेश भाजपा की ओर से इन्हें मनाने का प्रयास जारी है।निरंजन राय को मनाने के लिए प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय जुटे हुए हैं।डॉ रवींद्र राय का निरंजन राय के साथ नजदीकी संबंध रहा है।ऐसे में प्रयास किया जा रहा है कि इनका नामांकन वापस करा लिया जाये।हालांकि,इससे पहले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने निरंजन राय के घर जाकर उन्हें मनाने का प्रयास किया था।इसके बावजूद उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।इसी प्रकार मिसिर कुजूर को मनाने के लिए पार्टी के शीर्ष नेता गये थे,लेकिन उन्होंने इनकी बात मानने से इंकार कर दिया है।इधर,रांची में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर नामांकन दाखिल करने वाले संदीप वर्मा ने नामांकन वापसी पर अपनी सहमति जता दी है।वहीं,निर्दलीय प्रत्याशी के तौर नामांकन दाखिल करने वाले मुनचुन राय की नामांकन वापसी का प्रयास जारी है।भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने रांची में पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक कर पार्टी से नाराज चल रहे कार्यकर्ताओं को मनाने का टास्क दिया है।निरंजन राय धनवार सीट से प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के खिलाफ खड़े हैं।वहीं,नाला में भाजपा प्रत्याशी माधव चंद्र महतो के खिलाफ सत्यानंद झा बाटुल व गुमला में सुदर्शन भगत के खिलाफ मिसिर कुजूर चुनौती देने के लिए तैयार हैं।